Wednesday - 30 October 2024 - 12:53 AM

लखनऊ समेत पूरे यूपी में हर तरफ सन्नाटा, खौफ का मंज़र

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं और मीडिया कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति दी गई है।

शनिवार रात से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। रविवार सुबह में हजरतगंज समेत कई इलाकों में सड़कों पर दूर-दूर तक कोई वाहन नजर नहीं आया। पुलिस के वाहन अलग-अलग इलाकों में गश्त करते दिखे, वहीं नगर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करते नजर आए।

ये भी पढ़े:कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति निर्देशों का पालन करें, बाहर घूमते मिलने पर होगी कार्यवाही

ये भी पढ़े: राहुल गांधी का बड़ा एलान: नहीं करेंगे चुनावी रैलियां, नेताओं को भी दी सलाह

कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। शनिवार रात आठ बजने से पहले ही लोगों ने दुकानें बंद करवा दी गई थीं।

ये भी पढ़े:मतदान के चक्कर में कहीं कोरोना न बढ़ा दें प्रवासी

ये भी पढ़े: इजरायल से आयी कोरोना को लेकर अच्छी खबर, … मास्क लगाना जरूरी नहीं

खास बात यह है कि अधिकांश दुकानें पहले से ही बन्द नजर आईं। अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पॉइंट पर मुस्तैद रहकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है।

शनिवार को भी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कुछ दिनों से रात्रि कर्फ्यू में सख्ती नहीं होने के कारण लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:कुंभ से लौटने वालो को 14 दिन रहना होगा होम क्वारनटीन

ये भी पढ़े: कोरोना ने मचाई तबाही, एक दिन में ढाई लाख पार नए केस, रिकॉर्ड मौत से हड़कंप

उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन के बीच लखनऊ में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। लखनऊ की प्रभारी ज़िलाधिकारी रोशन जैकब ने बताया आज नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का विशेष ​अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी संवेदनशील जगह और कंटेनमेंट ज़ोन को एक दिन में कवर किया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com