जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इस लहर में लोगों की जिंदगी तेजी से खत्म हो रही है। लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से मर रहे हैं।
सरकार कोरोना को काबू करने की उसकी रणनीति से कोई खास फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। दूसरी ओर कोरोना को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर रूख अपना रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाले गुलाबी चश्मा उतारिए।
यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए आई कोरोना वैक्सीन, इस देश ने दी लगाने की मंजूरी
यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी शादियाँ हुईं कैंसिल
यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं ।
बता दें, राहुल और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर पीएम मोदी और उनकी सरकार घेरा है।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने सरकार तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया था कि देश में कोरोना महामारी के संकट के समय प्रधानमंत्री के नए आवास के लिए पैसे क्यों खर्च किए जा रहे हैं।
क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
दरअसल इस प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन के साथ-साथ
नए केंद्रीय सचिवालय के साथ राजपथ के पूरे इलाके का री-डेवलपमेंट होगा। इसके तहत 2022 तक नया संसद भवन तैयार हो जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नया आवास भी बन रहा है। इतना ही नहीं कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भी बनाने की तैयारी है। हालांकि सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत 13450 करोड़ खर्च करने की बात कही जा रही है और एक दर्जन भवनों को बनाया जायेगा। इसके साथ
46700 लोगों को अस्थाई रोजगार भी मिलने की बात कही है।