Saturday - 2 November 2024 - 5:58 AM

UP में कोरोना पूरी तरह से काबू में, बस तीन जिलों में मिले नये मामले

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,428 नए मामले देखने को मिले है। इन आंकड़ों को देखने के बाद पता चला है कि 238 दिनों में सबसे कम है।

हालांकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 356 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की तादाद बढक़र 4,55,068 हो गई।

वहीं बात उत्तर प्रदेश की जाये तो यहां पर कोरोना को योगी सरकार ने पूरी तरह से काबू किया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मात्र पांच नये केस कोरोना के आये हैं।

एक्टिव कोविड केस की संख्या 94 रह गई है, जबकि 16 लाख 87 हजार 108 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि 42 जिलें ऐसे है जहां पर कोरोना के कोई भी मामले नहीं मिले हैं।

वहीं सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में हुई डेढ लाख सैम्पल की टेस्टिंग में लखनऊ, कानपुर नगर और जालौन जिलों को छोड़ शेष किसी भी जिले में एक भी नया केस नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें : रामदेव को एलोपैथी विवाद में HC से झटका, कहा- आरोप सही या गलत, ये बाद…

यह भी पढ़ें : लालू के ‘भकचोन्हर’ वाले बयान पर भड़कीं मीरा कुमार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  सत्यपाल मलिक ने 300 करोड़ के घूस ऑफर मामले में मांगी माफी, जानिए क्या कहा?

इसके अलावा टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 11,31,826 टेस्ट किए गए। जिसके बाद देशभर में अब तक 60.19 करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग की जा चुकी है।

अगर कोरोना वैक्सीनेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 64,75,733 लोगों को लगी है। इसके साथ मंगलवार सुबह तक ये कुल आंकड़ा 102.94 करोड़ तक जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें :  बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए  

यह भी पढ़ें :  मेजबानी की भूमिका के लिए तैयार है इकाना स्टेडियम

हालांकि देश के कुछ राज्यों में कोरोना अब अपनी जड़े मजबूत कर रखा है। उनमें पश्चिम बंगाल, असम और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में अब भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है।

कोरोना के एक्टिव मामले मौजूदा वक्त में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.48 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com