Wednesday - 30 October 2024 - 2:52 AM

कोरोना : सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से बच्चे घरों में बंद है। चूंकि अब तक बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं आई है इसलिए भी बच्चों को लेकर लोग सतर्क हैं।

वहीं देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लग रहा है। देश में महामारी के खिलाफ कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी के सहारे टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं बच्चों के लिए वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है।

इस बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का परीक्षण चल रहा है जिसका

परिणाम सितंबर तक आने की उम्मीद है। परिणाम अगर पॉजिटिव आते हैं तो सितंबर या उसके अगले महीने से बच्चों को वैक्सीन दी जाने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें :यूपी चुनाव के लिए ओवैसी ने अखिलेश के सामने क्या शर्त रखी?

यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : अथ कुर्सी कथा

एम्स निदेशक गुलेरिया का यह बयान तब आया है जब कोवैक्सिन की दूसरी खुराक 2-6 साल के बच्चों को अगले सप्ताह दी जाने की संभावना है। वहीं कोवैक्सिन की दूसरी खुराक दिल्ली एम्स में 6-12 साल की उम्र के बच्चों को पहले ही दी जा चुकी है।

इससे पहले 22 जून को रणदीप गुलेरिया ने इंडिया टुडे टीवी को बताया था कि सितंबर तक बच्चों के लिए एक कोविड -19 वैक्सीन उपलब्ध होगी। Covaxin के अलावा, बच्चों के लिए Zydus Cadila के टीके का परीक्षण भी वर्तमान में देश में चल रहा है।

यह भी पढ़ें :क्या बसपा भी हिन्दुत्व के रास्ते पर आ गई है?

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने उठाया सवाल, सरकार के प्रवक्ता बताएं कहां गए 300 करोड़ रुपए?

कब शुरू हुआ बच्चों पर कोवैक्सिन का परीक्षण ?

7 जून को, दिल्ली एम्स ने 2 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग शुरू की। 12 मई को, DCGI ने भारत बायोटेक को दो साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें : म्यान में जा रही हैं सिद्धू और कैप्टन की तलवारें

यह भी पढ़ें :  कोरोना से जूझ रहे बांग्लादेश ने उठाया ये बड़ा कदम

ट्रायल बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से कैटेगरी में बांटकर किया जाता है, जिसमें हर उम्र के 175 बच्चों को शामिल किया गया है। दूसरी खुराक पूरी होने के बाद एक अंतरिम रिपोर्ट जारी की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि टीका बच्चों के लिए कितना सुरक्षित है।

कोरोना की तीसरी लहर के बड़े होने की आशंका के साथ, कुछ विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि अगली लहर में आनुपातिक रूप से अधिक संख्या में बच्चे संक्रमित होंगे। हालांकि, दिल्ली एम्स ने एक अध्ययन जारी किया जिसमें इस बात से इनकार किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com