Friday - 25 October 2024 - 9:14 PM

भारत में फिर बढ़े कोरोना के केस, कल के मुकाबले मामलों में 11 की वृद्धि

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी देखी जा रही थी। लेकिन एक बार फिर कोरोना के नये मामले बढ़ गए हैं।

बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान देश में 30,615 कोरोना के नए मामले सामने आए। कल के मुकाबले कोरोना के नए मामले में 11 फीसदी की वृद्धि हुई है।

अब तक भारत में कोरोना संक्रमण के 4,27,23,558 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 15 फरवरी को 27,409 नए कोरोना के केस आए थे जबकि 347 संक्रमितों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना

यह भी पढ़ें :  आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत

जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 586 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार के मुकाबले कोरोना के नए मामले में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि बुधवार को 82,988 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.।

बुधवार को कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 514 रहीं। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3,70, 240 पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर रोके जाने पर सीएम चन्नी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : यूक्रेन को एक अरब डॉलर की मदद देगा अमेरिका

यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट पर अमेरिका-ब्रिटेन ने कहा – समाधान अभी…

वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.45 प्रतिशत तक सिमटी हुई है। कोरोना से अब तक 4,18,43,446 मरीज सही हुए हैं। देश में 173.86 करोड़ डोज कोरोना वैक्सीन की खुराक लग चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com