जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कई दिनों से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। आलाम ये है कि लखनऊ के केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। पांच मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले।
बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच लॉकडाउन की अफवाहे भी चरम पर है। हालांकि, योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि केस जरूर बढ़े हैं, लेकिन लॉकडाउन जैसी स्थिति अभी नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यूपी में केस जरूर बड़े हैं लेकिन अभी लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि होली का अवसर था, पंचायत चुनाव भी हैं। ऐसे में महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। हमने उसकी भी तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सभी स्थानों पर हमारी रेंडम चेकिंग की जा रही है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पहले फेज की अपेक्षा हम इस बार देश ज्यादा तैयार हैं। हमारे पास सुविधाएं पूरी हैं। कोविड-19 हॉस्पिटल, L1 हॉस्पिटल हो या L2 हॉस्पिटल हो, कंट्रोल रूम हों, सभी को एक्टिव किया गया है। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह मास्क जरूर लगाएं। डिस्टेंस मेंटेन करें।
दुकानदारों को भी कहा गया है कि वह घेरा बनाएं। रस्सी लगाएं। पूरे नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई नहीं करना चाहते लेकिन जो लोग अभी भी एपिडेमिक एक्ट का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ हमें मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी।
गौरतलब है कि सचिवालय में खाद्य एवं रसद विभाग के बाद अब वित्त विभाग में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। विशेष सचिव ओपी द्विवेदी और करीब 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। पहले खाद्य एवं रसद विभाग में 14 कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं।
यूपी में जौनपुर से भाजपा विधायक व प्रदेश के शहरी एवं आवास नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने लखनऊ में आरटी पीसीआर से कोरोना जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दूसरी ओर मेरठ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव को देखते हुए डीएम के. बालाजी ने जिले के सभी अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। बहुत जरूरी काम होने पर अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीएम ने कहा है कि अब अवकाश के दिनों में भी चुनाव से संबंधित कार्यालय खुलेंगे।
बता दें कि मेरठ जिले में अचानक कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही पंचायत चुनावों के लिए डीएम और संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के स्तर से चुनाव की सूचना जारी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में अब सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। पंचायत चुनाव आदि की कार्रवाई होगी।
लखनऊ के केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत अब तक 80 बेड पर भर्ती चालू की गई हैं। सभी बेड भरने से मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।केजीएमयू में 504 बेड हैं। पहले चरण के तहत 50 बेड पर भर्ती चालू की गई है। उसके बाद 30 बेड और खोले गए। इसमें आईसीयू और प्राइवेट वार्ड शामिल हैं।
रविवार को सभी 80 बेड भर गए हैं। आधा दर्जन मरीज भर्ती के इंतजार में हैं। कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ. जेडी रावत ने बताया कि सभी बेड भरे हैं। धीरे-धीरे वार्ड खोले जा रहे हैं। क्योंकि अभी के सभी वार्ड पूरी क्षमता से संचालित हो रहे थे। ज्यादातर विभागों में बेड भरे हैं। ऐसे में कोविड हॉस्पिटल के सभी बेड पर भर्ती खोलने से डॉक्टर-पैरामेडिकल का संकट खड़ा हो सकता है। जैसे-जैसे मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए कब तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, आदेश जारी
वैसे स्टॉफ की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में लगाई जा रही है। लोहिया संस्थान में 70 से ज्यादा बेड भर चुके हैं। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एरा, लोकबंधु, इंटीग्रल, पीजीआई, लोहिया समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती शुरू करा दी गई है। अभी बेड पर्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि कन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। लोग मास्क लगाएं। होली में लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस घटकर 97.4 फीसद हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।