Saturday - 2 November 2024 - 10:04 PM

UP में डरा सकते हैं कोरोना के ये आंकड़े

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब एका एक तेजी देख़ने को मिल रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार उत्तर प्रदेश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटते नज़र आ रहा है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 12,787 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं । इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामलों में उछाल देख़ने को मिल रहा है। दरअसल राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दिन में 4059 कोरोना के नए केस सामने आना से हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़े :  प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो चैट में क्या है?

ये भी पढ़े :नॉर्वे के PM पर क्यों लगा 1.75 लाख रुपये का जुर्माना

इसके साथ लखनऊ में केवल 23 लोगों की जान चली गयी है। लखनऊ में अब 16990 एक्टिव केस हैं।लखनऊ में हालत और ख़राब होते नज़र आ रहा है।

लोगों को अस्पताओं में इलाज के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे है लेकिन बेड खाली न होने से उन्हें भर्ती नहीं कराया जा पा रहा है ।

ये भी पढ़े : भारत में आज पैदा हुए बच्चे कितने साल जिंदा रहेंगे?

ये भी पढ़े : म्यांमार के सांसद भी भागकर आए भारत

ये भी पढ़े : वैक्सीन की किल्लत के बीच कैसे पूरा होगा ‘उत्सव’

प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर जैसे शहर में भी कोरोना खतरनाक हो गया है। खुद सीएम योगी भी काफी चिंतित है और लगातार कोरोना को लेकर बैठक कर रहे है।

24 घंटे में क्या है इन शहरों

  • लखनऊ -4059 नए केस, 23 लोगों की मौत, एक्टिव केस 16990
  • प्रयागराज में 1460 नए केस, दो लोगों की मौत, एक्टिव केस 6902
  • वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com