जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 07 हजार 474 नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कारण 865 लोगों की जान भी गई है। कोरोना के मामलों में एक दिन पहले जहां करीब 13 फीसदी की कमी देखने को मिली थी वहीं आज यानी 5 फरवरी को 16फीसदी की गिरावट आई है।
लेकिन संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंता बढ़ाने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान मौतों की संख्या में कमी देखने को मिली है। कल 1059 लोगों की मौत हुई थी लेकिन आज ये आंकड़ा कम हुआ है और केवल 865 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?
यह भी पढ़ें : संसद में ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 979 हो गई है।
अकेले केरल 31.21 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 95.91 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 2 लाख 13 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 04 लाख 61 हजार 148 हो गई है।
यह भी पढ़ें : अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?
यह भी पढ़ें : संसद में ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?