जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति ज्यादा खराब होती जा रही है। कोविड ने आज पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 20,510 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले मंगलवार को 18,021 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद के अनुसार ‘राज्य में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,835 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,517 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।’ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े:काशी को कोरोना से बचाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला
ये भी पढ़े: क्या खत्म घोषित किया जा सकता है कुंभ
20,510 new COVID19 cases and 4,517 recoveries reported in the State in the last 24 hours; active case tally at 1,11,835: Amit Mohan Prasad, ACS -Health pic.twitter.com/r86ayJStSR
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग अचानक से बढ़ गई है। इस वजह से मांग और आपूर्ति में अंतर पैदा हो गया। बाजार में इस इंजेक्शन की किल्लत पैदा हो गई है। इस बीच सीएम योगी ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए अहमदाबाद से इंजेक्शन की 25 हजार डोज तुरंत मंगाने का आदेश दिया है, जो शाम तक लखनऊ पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को हर सप्ताह होगा इतना नुकसान: रिपोर्ट
ये भी पढ़े: कोविड विस्फोटक के बाद प्रियंका ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 97,42,084 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।