जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना का कहर संसद से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सब जगह कहर ढहा रहा है. संसद में 400 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में चार जजों समेत 150 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट में 32 न्यायाधीश हैं जिनमे से चार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट में करीब 3000 लोगों का स्टाफ काम करता है. इनमें से अचानक 150 लोगों के कोरोना संक्रमित हो जाने से लोग दहशत में आ गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट में कोरोना बम फूटने के बाद अब अदालत परिसर में प्रवेश करने वाले वकीलों और अन्य कर्मचारियों से कहा गया है कि कोविड का कोई भी लक्षण महसूस करने पर फ़ौरन अपनी जांच करवाएं. कोविड जांच की सुविधा सुप्रीम कोर्ट परिसर में ही उपलब्ध करवा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट दो हफ्ते तक डिजीटल सुनवाई का फैसला तीन जनवरी को ही ले चुकी है.
संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों का छह और सात जनवरी को कोरोना टेस्ट कराया गया था. इस जांच में 400 से ज्यादा कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : 10 जनवरी को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी बीजेपी
यह भी पढ़ें : उज्जैन की इस शादी में शामिल होंगे 12 सौ मेहमान लेकिन नहीं टूटेगी कोविड गाइडलाइन
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने कहा अखिलेश को अपना नेता मान लिया है उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाऊंगा
यह भी पढ़ें : अखिलेश का दावा : योगी आदित्यनाथ को टिकट नहीं दे रही बीजेपी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार