जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कर्नाटक के एसडीएम कालेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ में हुई छात्रों की फ्रेशर्स पार्टी ने ऐसा हड़कम्प मचा दिया है जिसने लोगों को दहला दिया है. इस पार्टी के बाद मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण ने अपने पाँव पसार लिए हैं. अब तक 182 छात्र इसकी चपेट में आ चुके हैं. आश्चर्यजनक बात यह है कि संक्रमित होने वालों में अधिकाँश ऐसे हैं जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके थे.
कर्नाटक के धारवाड़ स्थित इस मेडिकल कालेज में 400 छात्र पढ़ते हैं. फ्रेशर्स पार्टी के बाद अचानक से कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ तो बृहस्पतिवार तक संक्रमितों की संख्या 66 तक जा पहुंची. इतनी बड़ी तादाद में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद मेडिकल कालेज प्रशासन ने सभी छात्रों का टेस्ट कराने का फैसला किया.
मेडिकल कालेज के 400 में से 300 छात्रों का कोरोना टेस्ट अब तक किया जा चुका है. चिंता की बात यह है कि अब तक 182 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि अभी 100 छात्रों का टेस्ट होना बाकी है. इन सभी छात्रों की जांच हो जाने के बाद मेडिकल कालेज में कार्यरत करीब 3000 कर्मचारियों की जांच भी की जायेगी. संक्रमित पाए गए छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया है. मेडिकल कालेज के हॉस्टल में रहने वालों को बाहर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
मेडिकल कालेज में इतने बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद यह जांच भी कराने का फैसला किया गया है कि कहीं यह संक्रमण कोरोना का नया वैरिएंट तो नहीं है.
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : सपा से गठबंधन के बाद राजभर ने ओवैसी को दिया यह ऑफर
यह भी पढ़ें : गुजरात बीजेपी को यह बड़ा लक्ष्य दिया है अमित शाह ने
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी