जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिये टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के साथ नये मामलों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
यूपी में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। हर रोज नए मरीज मिलने के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 5130 नए कोरोना मरीज मिले हैं। यह एक दिन में सबसे ज्यादा मिलने वाले मरीजों की संख्या का नया रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़े: मशहूर शायर राहत इंदौरी ने दुनिया को कहा अलविदा
ये भी पढ़े: कोरोना को लेकर क्या है PM मोदी का नया फार्मूला
पिछले 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में 59 मौतें हुई हैं। वहीं लखनऊ के मामले में भी ये रिकॉर्ड टूट गया है। मंगलवार को लखनऊ में 831 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 12 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़े: Google पर विराट अव्वल
ये भी पढ़े: चाट वाले को दिल दे बैठी थी लड़की, फिर जो हुआ
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 48998 हो गई है। वहीं, 80589 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 1,01,039 सैम्पल की जांच की गयी। कोविड-19 की जांच में 33 लाख का आकड़ा पार करते हुए राज्य में अब तक 33,14,435 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य में डब्लूएचओ द्वारा निर्धारित मानक से तीन गुना अधिक टेस्ट किये जा रहे है। प्रतिदिन टेस्ट क्षमता में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।
अपर मुख्य सचिव के मुताबिक 20,818 मरीज होम आइसोलेशन, 1533 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 197 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 80,589 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
ये भी पढ़े: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेटियों को बराबर का हक