जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रान वैरिएंट के दो सब वैरिएंट मिलने के बाद से पूरी दुनिया में हड़कम्प की स्थिति है. इन दो नए सब वैरिएंट को बीए-4 और बीए-5 नाम दिया गया है. यह दो वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका के साथ ही बोत्स्वाना, जर्मनी, बेल्जियम, डेनमार्क और ब्रिटेन में संक्रमण बढ़ाने की वजह बन गए हैं.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के सब वैरिएंट को लेकर चिंता जताई है लेकिन लोगों से कहा है कि वह इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान न हों क्योंकि इनसे संक्रमित होने वालों में वह तादाद बहुत कम है जिन्हें अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है. ओमिक्रान के इन दो नए सब वैरिएंट को जोड़ दिया जाए तो कोरोना के अब तक पांच वैरिएंट सामने आ चुके हैं. ओमिक्रान को ही कोरोना की तीसरी लहर कहा गया था.
कोरोना के लगातार घटते मामलों की वजह से भारत समेत कई देशों ने यह मां लिया है कि महामारी खत्म हो गई है लेकिन जिस तरह से एक-एक कर इसके नए-नए वैरिएंट का मिलना जारी है उससे असावधान हो रहे देशों के लिए चेत जाने का यही सही समय है. बेहतर होगा कि फिलहाल अभी भी सावधान रहा जाए और महामारी से बचने के सभी उपायों को माना जाए.
यह भी पढ़ें : चीन में डरावने हुए कोरोना के आंकड़े
यह भी पढ़ें : सावधान, कोरोना फिर बढ़ा सकता हैं टेंशन
यह भी पढ़ें : क्या हर वयस्क को लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड