जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना एक बार फिर हाहाकार मचा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना से एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है. महाराष्ट्र ने गुरुवार को लगभग 700 ताजा कोविड-19 मामलों की सूचना दी है, जो पिछले पांच महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. कोरोनावायरस संक्रमण में तेज उछाल ने राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या को 3,000 से ज्यादा कर दिया है, जो केवल नौ दिनों में दोगुना हो गया है.
24 घंटों में कोविड-19 के 295 नए मामले
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 295 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में भी एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है. महाराष्ट्र में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को पॉजिटिव मामलों की पहचान करने और उन्हें आइसोलेट करने के लिए कहा है.
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 694 मामले दर्ज किए गए. पिछली बार राज्य में 700 के करीब मामले 27 अक्टूबर, 2022 को दर्ज किए गए थे. जब कोरोना के कुल 972 मामले दर्ज किए गए थे. बहरहाल राज्य में गुरुवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.
कई जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटि दर्ज
राज्य के कई जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटि दर्ज की गई है, जिसमें मुंबई भी शामिल है. जिसकी पॉजिटिविटि दर गुरुवार को 12 फीसदी थी. मुंबई में कोरोना के 192 नए मामलों की सूचना मिली है, जिससे शहर में एक्टिव केसों की संख्या 846 हो गई.
ये भी पढ़ें-एमजे बैडमिंटन अकादमी की शुरुआत
मुंबई में गुरुवार को कोविड-19 के कारण कुल 13 लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जिससे कुल भर्ती मरीजों की संख्या 55 हो गई है. इनमें से 28 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वालों संख्या खास नहीं है.
जानें डॉक्टरों का क्या कहना है
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के मामलों में निश्चित रूप से तेजी देखी जा रही है, लेकिन ज्यादातर मामलों में कोविड-19 के मरीज खुद ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर मरीजों को बुखार 72 घंटे से ज्यादा समय तक बना रहे, तो ही चिंता करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रिटायरमेंट उम्र 60 साल, जानें और भी बड़े फैसले