जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ताजा आंकड़ा एक बार फिर नई लहर की तरफ इशारा कर रही है। अगर बात पिछले 24 घंटे की करे तो कोरोना के 5,335 नए केस मिले हैं। इतना ही नहीं 195 दिन बाद इतने केस मिले हैं।
दूसरी तरफ एक्टिव केस भी बढक़र अब 25,587 जा पहुंचे हैं। इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को एक दिन में 5,383 केस मिले थे। देश की राजधानी दिल्ली में 509 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं बढ़ते केस के बीच कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि देश में कोरोना के केस बढऩा नेचुरल इम्युनिटी कम होने के संकेत हैं।
उन्होंने आशंका जताई की इस बार भी स्थिति पिछले साल आई चौथी लहर की तरह हो सकती है। आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं।
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा, कोरोना को अन्य सीजनल बीमारी की तरह नहीं देख सकते, क्योंकि पता नहीं कौन सा वैरिएंट कितना खतरनाक निकल आए।
क्या है H3N2, इससे कैसे बचें
यह इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी एडवाइजरी जारी की है।
इसमें तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम फेफड़े जाम होने की समस्या होती है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क कीजिए।कुल मिलाकर लोगों को अब एलर्ट होना होगा नहीं तो स्थिति खराब होते हुए देर नहीं लगेंगी।
देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि सावधान रहे। लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। कोरोना को देखते हुए लोगों को सोशल डिस्टिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। किसी जगहों पर जाने से पहले मॉस्क जरूर लगाये। सरकार भी सर्तक है।