स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस का कहर लगातार पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि चीन के बाद अब अमेरिका में इसका कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालांकि भारत में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना की वजह से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। कारोबार की दुनिया में भी कोरोना का असर अब देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़े: रैना ने लगाया था आरोप, अब प्रसाद ने बताया पूरा सच
आलम तो यह है कि यहां पर नकदी की भारी कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ लोगों के नौकरी जाने का डर भी सता रहा है। कोरोना काल में लोगों की सैलरी कट रही है जबकि छंटनी भी खूब देखने को मिल रही है। ब्रिटिश रिसर्च फर्म क्रॉस्बी टेक्सटर ग्रुप के सर्वे में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा भी सामने आ रहा है।
इस सर्वे में बताया गया हैं कि लोग कोरोना की वजह पहले से ही डरे हुए थे और कोरोना महामारी के चलते लोग अपनी नौकरी और आजीविका खोने का डर सता रहा है। इतना ही नहीं करीब 86 फीसदी लोगों को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है।
ये भी पढ़े: INDIA तेजी से होने लगा ऑनलाइन
सर्वे के अनुसार
- 86 फीसदी भारतीय अपनी नौकरी जाने को लेकर काफी चिंतित हैं।
- इसकी तुलना में ब्रिटेन में सिर्फ 31 फीसदी
- ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 33 फीसदी
- अमेरिका में 41 फीसदी
- हांगकांग में 71 फीसदी लोग नौकरी जाने से चिंतित हैं
ये भी पढ़े: मानवता शर्मसार : यहाँ तो मजदूर के परिवार को शौचालय में कर दिया क्वारंटीन !
बता दें कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है, अब देश का रिकवरी रेट 27.41 त्न हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कुल 32138 सक्रिय मामले हैं, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है।