Tuesday - 29 October 2024 - 2:19 PM

कोरोना : दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढऩे की वजह से ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है। अब तक देश में न जाने कितने मरीज ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ चुके है।

ऑक्सीजन की कमी की वजह से राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की जान गई है। दिल्ली के बत्रा अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन खत्म होने के चलते आठ कोरोना मरीजों की जान चली गई।

 

बत्रा अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया है। अस्पताल ने अदालत को बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, जिसकी वजह से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में डॉक्टर भी शामिल है।

ये भी पढ़े:  योगी के विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च

ये भी पढ़े:  बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर 

अदालत में बत्रा अस्पताल ने कहा ”हमें ऑक्सीजन समय पर नहीं मिली। दोपहर 12 बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। फिर डेढ़ बजे दोबारा ऑक्सीजन की सप्लाई हुई। इस वजह से कुछ लोगों की मौत हो गई, जिसमें हमारे एक डॉक्टर भी शामिल हैं।”

इससे पहले बत्रा अस्पताल ने ऑक्सीजन की सप्लाई पाने के लिए एसओएस मैसेज भी भेजा था। इसमें जानकारी दी गई थी कि अस्पताल में सिर्फ दस मिनट की ही ऑक्सीजन बाकी है। अस्पताल में 326 मरीज भर्ती थे।

इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक राघव राघव चड्ढा ने बताया कि हमारा क्रायोजेनिक टैंकर बत्रा अस्पताल में पांच मिनट के अंदर पहुंच रहा है। बाद में ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल को कर दी गई, लेकिन इस दौरान आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़े:  गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोरोना मरीजों की मौत

मालूम हो कि दिल्ली हाई कोर्ट पिछले कई दिनों से कोरोना और ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार सुनवाई कर रहा है। इस दौरान कई बाद अदालत दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को फटकार भी लगा चुकी है।

शनिवार को भी उच्च न्यायालय में सुनवाई जारी है। सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर आप सेना से अनुरोध करते, तो वे अपने स्तर पर काम करते। उनका अपना बुनियादी ढांचा है। दिल्ली में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों की मदद लेने के सुझावों पर, दिल्ली सरकार के वकील ना कहा कि हम उच्चतम स्तर पर प्रक्रिया में हैं। सरकार इसे देख रही है। हम 15000 और बेड लेकर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: जस्टिस चंद्रचूड़ ने भरी अदालत में कहा, हमें भी आ रही हैं लोगों के रोने की आवाजें

ये भी पढ़े: अब अमेरिका ने भी भारत से यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com