जुबिली न्यूज डेस्क
वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर भले ही काबू में आती दिख रही हो लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है।
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अब भी हजारों में आ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के जहां 94,052 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं कोरोना के कारण 6,148 लोगों की मौत हुई। कोरोना से हुई मौतों के मामले में एक दिन में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें : इस महिला ने बनाया ऐसा विश्व रिकार्ड जिसे ईश्वर की मर्जी बगैर कोई नहीं तोड़ पाएगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
इसकी वजह बिहार सरकार द्वारा मौतों के आंकड़े को रिवाइज करना है।
बिहार में कोविड की पहली और दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के कारण 9 जून तक 9429 मौतें हो चुकी हैं।
9 जून तक ये आंकड़ा 5478 का था जिसमें 3951 अतिरिक्त मौतों के मामलों को जोड़ा गया है। इसकी वजह से सारे देश में मौतों का आंकड़ा 6,148 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक कोरोना के कारण देश में कुल 3,59,676 मौतें हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : भारत से मुकाबले की कड़ी तैयारी में जुटा है चीन
यह भी पढ़ें : राहुल के चार दोस्तों में से दो के रास्ते हुए अलग, बचे दो पर सबकी नजरें
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार शाम के सात बजे तक देश में कोरोना वैक्सीन की 24 करोड़ से अधिक (24,24,79,167) डोज लोगों को दी जा चुकी है।
वहीं 18 से 44 साल की उम्र के 3.38 करोड़ से अधिक लोगों को (3,38,08,845) को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।