जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना का तांडव जारी है। जहां संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं इससे मरने वाली की भी संख्या बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,23,144 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं कोरोना से 2771 लोगों की मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ताजा आंकड़ों के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,76,36,307 हो गया है, वहीं अब तक देश में कोरोना से कुल 1,97,894 मौतें हुई हैं।
आईसीएमआर ने बताया है कि 26 तारीख को कोरोना संक्रमण के लिए देश में कुल 280,979,877 नमूनों की जांच की गई है।
कोरोना महामारी के बीच कुछ देश भारत की मदद के लिए आगे आए है। वह अपने यहां से मेडिकल साजोसामान भेज रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बात की है।
ये भी पढ़े:इस कॉफी को पीने से बढ़ती है इम्युनिटी पावर, जानें कैसे…
ये भी पढ़े: आपदा में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर लूटने वाले 44 आरोपी पहुंचे जेल
अमेरिका ने भारत को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। वहीं डब्ल्यूएचओ ने चिंता जताते हुए कहा है कि भारत की स्थिति हृदय विदारक है।
ये भी पढ़े:… तो हालात ऐसे हैं कि घर पर भी मास्क पहने तो बेहतर है
ये भी पढ़े: अच्छा पल्स ओक्सीमीटर कैसे खरीदें, इन बातों का रखें ध्यान
कोरोना के बेकाबू होते संक्रमण के बीच मोदी सरकार ने सभी राज्यों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने राज्य सरकारों को किसी भी स्थान में एक सप्ताह तक 10 प्रतिशत तक पॉजिटिविटी रेट रहने पर कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा है। साथ ही तालाबंदी लगाने का अधिकार राज्यों को दे दिया गया है। इसके अलावा केंद्र ने राज्यों को अपनी सहूलियत के हिसाब से अलग अलग प्रतिबंध लगाने को कहा है।