जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना महामारी की रफ्तार बहुत तेज़ हो गई है। अब देश में करीब दो लाख लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है।
अब यह ज़रूरी नहीं है कि किसी संक्रमित के सम्पर्क में आने से ही यह संक्रमण होने की सम्भावना हो क्योंकि ओमिक्रान हवा में फैल चुका है। इससे बचाव का सिर्फ एक ही साधन है मास्क।
देश के कई हिस्सों में कोरोना के आंकड़े डराने वाले रहे हैं। हालांकि कल कोरोना की रफ्तार थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आ रही थी लेकिन आज फिर केस बढ़े हुए मिले है।
देश में बीते 24 घंटे में 3,47,254 केस सामने आए हैं। जबकि 703 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली
यह भी पढ़ें : यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825 जा पहुंची है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 396 हो गई है।
राहत की बात है कि कल दो लाख 51 हजार 777 लोगों ने कोरोना को हराया और पूरी तरह से ठीक हो गए है। इस तरह से 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो गए है।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को कोरोना को लेकर बड़ बयान दिया है और कोरोना के बढ़ते मामले पर गहरी चिंता जतायी है। केंद्र सरकार ने बताया है कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
केंद्र सरकार के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में अभी भी खतरनाक बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज कहा कि इन राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य दल भेजे गए हैं और स्थिति की समीक्षा की जा रही है।