जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण के आंकड़े बढऩे के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है।
पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना संक्रमण के करीब कुल 332,730 नए मामले सामने आए और 2263 संक्रमितों मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये आंकड़ा जारी किया है। भारत में कोरोना के मामले वैश्विक रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना मरीजों को अब नहीं लेनी होगी CMO से अनुमति
ये भी पढ़े: दारोगा को मारा था थप्पड़, इसलिए पिता के साथ भेजा गया जेल
भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 16,263,695 है और इस वायरस से 186,920 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
दिल्ली के आंकड़े
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 306 लोगों की मौत हो गई और 26,169 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर बढ़कर 36.24 फीसदी हो गई है।
ठीक होने की दर 84 फीसदी से नीचे
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,36,41,572 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है।
आठ राज्यों में साढ़े 74 फीसदी मौतें
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है।
केवल छह राज्यों में 59 फीसदी से अधिक नए संक्रमित
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 67,013 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 34254, दिल्ली में 26169, कर्नाटक में 25795, केरल में 26995 और छत्तीसगढ़ में 16750 नए कोरोना मरीज मिले। इन आठ राज्यों का कुल संक्रमितों में 59.2 फीसदी का योगदान है।
ये भी पढ़े: हरियाणा में अस्पताल से चोरी हो गई कोरोना की सारी वैक्सीन
ये भी पढ़े: फेसबुक और वॉट्सऐप को मिला कैसा झटका