जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार को भारत में कोरोना के करीब 3 लाख 70 हजार नए केस दर्ज किए तो वहीं मौतौं के आंकड़े में भी मामूली कमी आई है।
बीते 24 घंटों में कोरोना ने 3 हजार 421 लोगों की जिदंगी को खत्म कर दिया। इन आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक कोरोना की वजह से कुल 2 लाख 18 हजार 945 लोगों की जान जा चुकी है।
बीते 24 घंटे में 3 लाख 69 हजार 942 नए मामले आने के बाद अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 99 लाख 19 हजार 715 हो गए हैं। देश में ऐक्टिव केस भी बढ़कर 34 लाख 10 हजार 426 पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल का नतीजा UP की रणनीति तय कर सकता है !
ये भी पढ़े: ‘भारत में 2-3 महीने और रहेगी वैक्सीन की किल्लत’
फिलहाल कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी बात यह है कि 24 घंटे के अंदर 2 लाख 99 हजार 800 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
महाराष्ट्र में भी रोज आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 56 हजार 647 नए मामले दर्ज किए गए और 669 लोगों ने दम तोड़ा है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 6 लाख 68 हजार 353 ऐक्टिव केस हैं। इस दौरान 51 हजार 356 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले घटे हैं लेकिन मौतों के आंकड़े ने परेशानी बढ़ा रखी है। दिल्ली में बीते एक दिन के अंदर कोरोना ने 407 लोगों की जान ली है तो वहीं 20 हजार 394 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़े: दीदी की जीत के बाद भी पीके ने छोड़ा काम
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में AIMIM फ्लाप, सभी उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त