जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना टीकाकरण की दिशा में भारत ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। भारत ने कोरोना टीका का 100 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाने का लक्ष्य हासिल किया है।
इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह भारत के विज्ञान और लोगों के सहयोग की विजय है।
लेकिन आपको बताते चलें कि भारत में केवल 21 फीसदी ही ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
ब्लूमबर्ग के वैक्सीन ट्रैकर से मिले आंकड़ों के अनुसार भारत में 51.2 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई हैं तो वहीं दोनों डोज लेने वालों की संख्या 21 प्रतिशत है।
वहीं इस मामले में अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका में 66.1 प्रतिशत लोगों ने सिंगल डोज ली है तो 57.1 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ली है।
जहां यूके में 71.1 फीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की सिंगल डोज तो 68 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ली है। वहीं चीन में 82.5 फीसदी ने सिंगल और 74.8 फीसदी लोग डबल डोज ले चुके हैं।
फ्रांस में भी सिंगल डोज लेने वालों का आंकड़ा 78.5 फीसदी है और 76.5 प्रतिशत लोग वैक्सीन के दोनों टीके लगवा चुके हैं।
इसके अलावा रूस में 34.2 फीसदी लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, तो 31.1 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ले लिया है।
इन देशों के मुकाबले भारत में दोनों डोज लेने वालों की संख्या काफी पीछे है। बता दें कि यह आंकड़े 21 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक के हैं।
यह भी पढ़ें : येदियुरप्पा बोले- राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान ठीक नहीं
यह भी पढ़ें : प्रियंका का एक और दांव, लड़कियों को स्कूटी और स्मार्टफोन…
यह भी पढ़ें : भगवान राम के बारे में मांझी ने ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही है चर्चा
भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान में 31.7 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है तो वहीं दोनों डोज लेने वालों का आंकड़ां महज 17 प्रतिशत है।
बांग्लादेश में यह आंकड़ा पहली डोज के लिए 23.1 प्रतिशत है तो वही डबल डोज लेने वालों की तादाद 11.6 फीसदी है। नेपाल में 22.7 फीसदी तो श्रीलंका में 58.8 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है।
यह भी पढ़ें : शाहरूख खान व अनन्या पांडे के घर गई एनसीबी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर WHO ने दी बधाई
हालांकि इन देशों की आबादी के मुकाबले भारत की जनसंख्या काफी अधिक है।
मालूम हो कि भारत ने सिर्फ 278 दिन में ही 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है। देश में कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था।
वर्तमान समय में भारत में 63,467 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 निजी केंद्र हैं।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाला का हुआ खुलासा