जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के संकेत दिखाई देने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 2.86 लाख से अधिक केस तो जरूर सामने आए हैं, लेकिन रिकवरी उससे अधिक हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.86 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
इससे पहले बुधवार को 2.85 लाख केस सामने आए थे, जबकि 665 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।
India reports 2,86,384 new #COVID19 cases, 573 deaths and 3,06,357 recoveries in the last 24 hours
Active case: 22,02,472 (5.46%)
Daily positivity rate: 19.59%Total Vaccination : 1,63,84,39,207 pic.twitter.com/NKqlGIVaD6
— ANI (@ANI) January 27, 2022
हालांकि पिछले 24 घंटे में 3,06,357 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि, सक्रिय मामले अभी भी 22 लाख से अधिक हैं।
एक्टिव मामले कुल केस के 5.46 प्रतिशत हैं। हालांकि, रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत पहुंच गया। देश में अब तक 3,76,77,328 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट अभी भी 19.59 प्रतिशत पर बना हुआ है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4,969 नए मामले
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 4,969 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में 34 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,445 हो गयी।
महाराष्ट्र में संक्रमण के 35,756 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए तो वहीं संक्रमण से 79 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले ब?कर 76,05,181 हो गए।