जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना के नये मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा डरावना है। बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 2,35,532 नए मामले आए तो वहीं संक्रमण से 871 मरीजों की मौत हुई।
वहीं इस दौरान 3,35,939 संक्रमित ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 3.83 करोड़ से अधिक हो गई है। इस समय देश में सक्रिय मामले 20,04,333 हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.91 फीसदी है और रिकवरी रेट 93.89 फीसदी है।
यह भी पढ़ें : खाान सर ने छात्रों से क्या अपील की? देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : दशकों बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई सबसे अधिक तेजी
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार को झटका, 12 बीजेपी विधायकों का निलंबन रद्द
शुक्रवार को पूरे देश में 17,59,434 कोविड टेस्ट हुए। अब तक देश में 72.57 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 13.39 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.89 प्रतिशत है।
वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 165.04 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
यूपी में मिले 7,907 नये मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से जहां 14 लोगों की मौत हुई तो वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर राज्य में 23,139 हो गई है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश की जेब से निकली उस लाल पोटली में क्या था !
यह भी पढ़ें : शिवपाल का दावा : सपा गठबंधन 300 सीटें जीतकर सरकार बनाएगा
यूपी में बीते 24 घंटे में 7,907 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमण के संक्रिय मरीजों की संख्या 65,263 है। लखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गौतम बौद्ध नगर से 376, गाजियाबाद से 316, कानपुर नगर से 229, मेरठ से 183 और वाराणसी से 197, अन्य जिलों में दर्ज किए गए।