जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना के नये मामलों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 67059 नए केस सामने आए हैं, वहीं, इस दौरान 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या 2लाख 54076 दर्ज हुई है।
देश में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामले 1743059 हैं। वहीं कोरोना रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत हो गई है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.69 फीसदी है।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता से पूछा मंगल ग्रह पर रहते हो क्या ?
यह भी पढ़ें : BCCI ने Ranji Trophy का नया शेड्यल जारी किया , देखें पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें : चुनाव जीता तो कैपिटल हिल हमले के अभियुक्तों को माफ कर दूंगा, बोले ट्रंप
देश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं., लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।
देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या अब 3 करोड़ 9230198 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1743059 हो गई है। देश में सक्रिय मामले अब 4.2 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 94.60 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़ें : क्या कन्फ्यूज़न की डगर पर चलकर किला फतह करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है
यह भी पढ़ें : जानिये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कुल कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 166.68 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। उधर, देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 11.69 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 15.25 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 73.06 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 14,28,672 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए।