जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि ये हादसा बहनागा स्टेशन के पास तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से है।ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में 50 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर है. 200 से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं
इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग अब भी फंसे हुए है। उधर रेलवे ने रूट की सभी ट्रेनों को रोकने का फैसला किया है। मौके पर राहत के लिए टीमें तैनात कर दी गई है और तलाशी और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।