जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने कोपा अमेरिका 2021 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पिछली बार की कोपा अमेरिका चैंपियन ब्राजील को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
1993 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब अर्जेंटीना कोपा अमेरिका का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही लियोनल मेसी की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जेंटीना ने इतना बड़ा खिताब अपने नाम किया है।
हालांकि ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा लेकिन अंत में बाजी अर्जेंटीना ने मारी है। दरअसल अर्जेंटीना को शुरुआती बढ़त हासिल कर ली जो अंत तक कायम रही।
अर्जेंटीना 28 साल के लंबे अंतराल के बाद कोपा अमेरिका चैंपियन बनने में कामयाब हो गया। अर्जेंटीना की तरफ से एकमात्र गोल मैच के 22वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर डि मारिया ने गोल कर अपनी टीम को अहम बढ़त शुरुआती समय दिलायी।
यही बढ़त अंत में निर्णायक साबित हुई और इसी गोल के सहारे अर्जेंटीना चैम्पियन बना। हालांकि इसके बाद ब्राजील ने कई बार अटैक किया लेकिन उसे गोल करने में कामयाबी नहीं मिली।
इस वजह से मैच और खिताब उसके हाथ से निकल गया। बात अगर मेसी की जाये तो वो अर्जेंटीना के लिए काफी समय से खेल रहे हैं लेकिन कोई बड़ा खिताब दिलाने में कामयाब नहीं हुए है लेकिन कोपा अमेरिका 2021 उनकी अगुवाई में अर्जेंटीना की यह पहली बड़ी जीत है।
इससे पहले साल 2014 के विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में अर्जेंटीना की फाइनल में जरूर पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी और उसे जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वो हार इतनी बड़ी थी मेसी संन्यास लेने का बड़ा कदम उठा लिया था लेकिन बाद में फैंस की अपील के बाद उन्होंने मैदान में वापसी की है।