जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान में पाईपलाइन के ज़रिये कुकिंग गैस को घर-घर में पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को यह काम सौंपा गया है. यह कम्पनी घर-घर में पाईपलाइन के ज़रिये कुकिंग गैस पहुंचाएगी. यह कम्पनी भूमिगत गैस पाईपलाइन के ज़रिये वाहनों के लिए भी नेचुरल गैस सप्लाई करेगी.
जानकारी के अनुसार जिस कंपनी को जो इलाका मिलेगा वहां वह सीएनजी स्टेशन भी बनायेगी. इसके लिए राज्य सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य प्रमुख सड़कों पर सीएनजी स्टेशन के लिए एक-एक हज़ार वर्ग मीटर की ज़मीनें आवंटित करेगी.
सरकार ने कम्पनी को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि भूमिगत पाईपलाइन डालने के लिए जो फर्म सड़क की खुदाई करेगी उसी को सड़क की मरम्मत भी करनी होगी. सड़क खोदने वाली फर्म को खुदाई से पहले बैंक गारंटी देनी होगी.
इस काम में कोई फर्म मनमानी न कर सके इस वजह से सरकार ने हर जिले के डीएम को नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया है. डिस्ट्रिक्ट लेबल गैस कमेटी डीएम की अध्यक्षता में काम करेगी. इस कमेटी में जिले का एसपी, निकायों के प्रमुख अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य, पीडब्ल्यूडी और बिजली और जल विभाग के अधीक्षण अभियंता इस कमेटी के सदस्य होंगे.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में हुआ ऐसा हादसा जिसमें पूरा परिवार खत्म हो गया
यह भी पढ़ें : बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुख रूप से इन मुद्दों पर होगी चर्चा
यह भी पढ़ें : पंजाब में राजनीति गरमाई, अब महाधिवक्ता ने बोला सिद्धू पर हमला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली