जुबिली स्पेशल डेस्क
हिमाचल की मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने गांधी जंयती के दिन एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद वो एक बार फिर विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है।
दरअसल उन्होंने ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा, ”देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य है भारत मां के ये लाल।
” एक फॉलो-अप पोस्ट में रनौत ने देश में स्वच्छता पर गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया। उनके इस पोस्ट स राष्ट्रपिता के रूप में गांधी के कद को कम करने वाला बताया जा रहा है। कांग्रेस ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने महात्मा गांधी पर भद्दे तंज के लिए बीजेपी सांसद कंगना रनौत की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, ”गोडसे उपासक बापू और शास्त्री जी में भेद करते हैं। क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के नये गोडसे भक्त को दिल से माफ कर देंगे? राष्ट्रपिता हैं, सपूत हैं, शहीद हैं। हर कोई सम्मान का हकदार है।
BJP MP कंगना ने महात्मा गांधी की जयंती के दिन यह भद्दा तंज कसा
बापू और शास्त्री जी के बीच में भेदभाव गोडसे उपासक करते हैं
क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की नई गोडसे भक्त को दिल से माफ़ करेंगे?
देश के राष्ट्रपिता होते हैं, लाल होते हैं और शहीदे आज़म होते हैं. सबका सम्मान है pic.twitter.com/7m1E42nFJU
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 2, 2024
वही पंजाब के एक वरिष्ठ BJP नेता मनोरंजन कालिया ने भी रनौत के इस पोस्ट का विरुद्ध किया और कहा है कि ”मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर की गई कंगना रनौत की टिप्पणियों की निंदा करता हूं। कालिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ”अपने छोटे से राजनीतिक करियर में उन्हें विवादास्पद बयान देने की आदत हो गई है. राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है. राजनीति एक गंभीर मामला है.बोलने से पहले किसी को सोचना चाहिए।’