Friday - 25 October 2024 - 7:19 PM

गोवर्धन मंदिर में विवाद, पुजारियों के बीच जमकर चले लात- घूंसे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो पुजारी के झगड़े के बाद मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया। मंदिर में पुजारियों के बीच शाम को हुए इस झगड़े के बाद श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लात-घूंसे तक चलने लगे।

पुजारियों के झगड़े में मंदिर का एक सेवायत बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को नजदी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल की हालत देख कर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़े: Boxing Day Test में वीनिंग पंच लगा पाएंगे रहाणे ?

ये भी पढ़े: केरल की राजधानी ने चुना देश में सबसे युवा मेयर

गोवर्धन स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में गिरिराज प्रभु की सेवा राजभोग सेवा का ठेका जैकी शर्मा का चल रहा है। बताते हैं कि सेवायत पुजारी जैकी मंदिर में गिरिराज प्रभु की सेवा कर रहा था और मुकेश शर्मा मंदिर परिसर में ही बनी दूध भोग की दुकान पर बैठे थे। इस बीच कस्बे के ही पुजारी समाज के धर्मेन्द्र उर्फ पप्पू दूध भोग की दुकान पर पहुंचे और मुकेश की दुकान के गल्ले से पैसे उठा लिए।

मंदिर सेवायत जैकी ने उसे पैसे उठाते देख लिया। इसको लेकर मंदिर में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच धर्मेन्द्र के भाई भारत और सुनील भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर लात- घूंसे चलने शुरू हो गए। इस झगड़े के कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े: ‘तेजी से पटरी पर आ रही अर्थव्यवस्था, महंगाई से निपटने की जरूरत’

ये भी पढ़े: कांवड़ यात्रियों की राह आसान करेगी चौधरी चरण सिंह के नाम पर बनने वाली यह सड़क

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com