Friday - 25 October 2024 - 8:38 PM

ज्ञानवापी के बाद अब कर्नाटक में एक मस्जिद को लेकर छिड़ा विवाद, धारा 144 लागू

जुबिली न्यूज डेस्क

ज्ञानवानी मस्जिद का विवाद अभी थमा नहीं कि अब कर्नाटक के मेंगलुरु में एक मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ गया है। मस्जिद के नीचे वास्तुशिल्प मिलने का दावा किया गया है। और तो और वीएचपी कार्यकर्ता पूजा करने पहुंचे जिसके वाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

कानून-व्यवस्था को देखते हुए फिलहाल मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

ज्ञानवानी मस्जिद.

दरअसल हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद के पास धार्मिक अनुष्ठïान करने की योजना बनाने के बाद मंगलवार को मेंगलुरू पुलिस को मंगलवार को मलाली में असैयद अदबुल्लाहिल मदनी मस्जिद के आस-पास धारा 144 लगानी पड़ी थी।

कुछ दिनों पहले जब मलाली मस्जिद के जीर्णोद्धार का काम चल रहा था तो उस दौरान मंदिर संरचना मिली। इस खबर के आने के बाद विवाद पैदा हो गया।

यह भी पढ़ें : खुलासा : जब इंसान का निकलता है दम तो कैसा होता है महसूस, जानें मौत से जुड़ा वो राज

यह भी पढ़ें :  बिना कार्यपरिषद की सहमति राज्य सरकार नहीं ले सकती विश्वविद्यालय की जमीन

यह भी पढ़ें :  अखिलेश को लेकर राजभर ने फिर कहा-हम AC कमरे से निकालकर रहेंगे

उस वक्त ऐसा लगा था कि मामला सुलझ गया, क्योंकि कोर्ट द्वारा काम रोकने के आदेश के बाद हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को नहीं उठाया।

लेकिन अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के लोगों ने पुजारियों के सामने ‘तंबुला प्रश्न’ उठाकर पारंपरिक तरीके से मंदिर की सच्चाई का पता लगाने का फैसला किया है।

विहिप के कार्यकर्ता बुधवार को मस्जिद में पूजा करने पहुंच गए। इसके बाद खूब हंगामा हुआ। पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, क्योंकि यहां धारा 144 लगी थी।

मस्जिद में भारी संख्या में विहिप कार्यकर्ता पहुंचे थे। ये लोग पूजा करने को लेकर हंगामा कर रहे थे।

मालूम हो कि मलाली मेंगलुरू के करीब में स्थित है। इसे सांप्रदायिक रूप से काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यदि यहां कोई भी गड़बड़ी होती है तो बगल के तीनों तटीय जिलों को प्रभावित कर सकती है। इसको देखते हुए ही मंगलवार को मेंगलुरू के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने मस्जिद और उसके आसपास के इलाके में धारा 144 लगाने का आदेश दे दिया था।

यह भी पढ़ें :  तो फिर कांग्रेस’ नहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस कहिए

यह भी पढ़ें :   जलवायु परिवर्तन ने 30 गुना बढ़ाया भारत और पाकिस्‍तान में समय से पहले हीटवेव का खतरा

यह भी पढ़ें :  उलट गए समीकरण, अब मुस्लिम महिलाएं मांगने लगी तलाक

वैसे यह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है। फिलहाल कर्नाटक में यह दूसरी मस्जिद है जो हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर आई है।

हाल ही में जिला प्रशासन से संपर्क कर हिंदू दक्षिणपंथी संगठन नरेंद्र मोदी विचार मंच ने दावा किया था कि बेंगलुरु से 120 किमी दूर श्रीरंगपटना में जामिया मस्जिद को एक हनुमान मंदिर पर बनाया गया था। इसे 1700 के दशक में टीपू सुल्तान ने बनवाया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com