जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के दिलीप घोष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत के एक्स पर कंगना रनौत को लेकर किये गए पोस्ट के लिए नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार (28 फरवरी) शाम 5:00 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है.
पश्चिमी बंगाल के नेता दिलीप घोष को ममता बनर्जी के उपर दिए बयान के लिए नोटिस जारी किया गया है. टीएमसी की ओर से दिलीप घोष के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है.
टीएमसी की ओर से आरोप लगाया गया है कि पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी के चुनावी नारे बांग्ला निजेर मेयेके चाई (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) का मजाक उड़ाया है.
टीएमसी ने आरोपल लगया कि दिलीप घोष ने कहा, ‘‘जब वह (ममता बनर्जी) गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि वह गोवा की बेटी हैं. त्रिपुरा में वह कहती हैं कि वह त्रिपुरा की बेटी हैं. पहले, उन्हें स्पष्ट करने दीजिए.”
ये भी पढ़ें-अदिति राव हैदरी ने रचाई दूसरी शादी, मंदिर में चुपचाप लिए सात फेरे!
सुप्रिया श्रीनेत के एक्स पर कंगना रनौत (25 मार्च, 2024) को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद वो बीजेपी के निशाने पर आ गईं. इसके बाद जब विवाद बढ़ा तो सुप्रिया श्रीनेत को वह पोस्ट भी डिलीट करना पड़ा.
कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है. इसे लेकर ही उन्होंने पोस्ट किया था, लेकिन जब सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस को ट्रोलर निशाने पर आने लेग तो सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि किसी ने उनका एक्स हैंडल हैक कर लिया.