जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कदीर खान का आज सुबह 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर पाकिस्तान की बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है और इसे पाकिस्तान का बड़ा नुकसान बताया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने ट्वीट कर डॉ. खान के निधन को दुखद बताते हुए पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान बताया है।
रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”डॉ खान ने मुल्क की जो सेवा की है, पाकिस्तान उसका हमेशा सम्मान करेगा। पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में मुल्क उनका हमेशा ऋणी रहेगा।”
यह भी पढ़ें : मायावती ने खेला ‘सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड’, बोलीं- अयोध्या, वाराणसी, मथुरा में…
यह भी पढ़ें : नंदीग्राम हिंसा मामले में सीबीआई ने लिया बड़ा एक्शन
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, सेहत बिगडऩे पर डॉ कदीर खान को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया था।
डॉ. खान के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में पाक प्रधानमंत्री ने लिखा है, ”डॉ अब्दुल कदीर खान का निधन बहुत ही दुखद है। उन्हें मुल्क को लोग बहुत प्यार करते थे क्योंकि पाकिस्तान को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में उनकी अहम भूमिका थी। इससे पाकिस्तान को एक आक्रामक परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी से सुरक्षा मिली। पाकिस्तानियों के लिए वो राष्ट्रीय प्रेरक थे।”
Deeply saddened by the passing of Dr A Q Khan. He was loved by our nation bec of his critical contribution in making us a nuclear weapon state. This has provided us security against an aggressive much larger nuclear neighbour. For the people of Pakistan he was a national icon.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 10, 2021
इसके अलावा पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी ट्वीट कर डॉ खान के निधन पर शोक जताया है। अपने ट्वीट में हुसैन ने लिखा है, ”डॉ कदीर खान खान के निधन से पूरा मुल्क सदमे में है। उन्होंने मुल्क के लिए जो किया है, वो अतुलनीय है।”
ڈاکٹر عبدالقدیر خان کی رحلت پر پوری قوم افسردہ ہے، پاکستان کیلئے ان کی خدمات ان گنت ہیں۔۔۔ خدا غریق رحمت کرے آمین
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) October 10, 2021
डॉ अब्दुल कदीर खान का जन्म अविभाजित भारत के भोपाल में हुआ था। डॉ खान विभाजन के बाद पूरे परिवार के साथ पाकिस्तान आ गए थे। डॉ खान पिछले कई दिनों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे।
यह भी पढ़ें : ईडी ने एक्ट्रेस लीना मारिया को इसलिए किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : तो फिर अंधेरे में डूब सकती है देश की राजधानी
उन्हें पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का जनक भी कहा जाता है। पिछले महीने के दूसरे सप्ताह में उन्होंने अपने इलाज में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया था।
डॉ. अब्दुल कदीर खान साल 2004 में वैश्विक परमाणु प्रसार स्कैंडल के केंद्र में थे। उन पर परमाणु मटीरियल के प्रसार का आरोप लगा था। इसके लिए उन पर पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी उंगली उठाई थी।
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ
Deeply grieved at the sad demise of Dr Abdul Qadeer Khan. Great loss! Pakistan will forever honor his services to the nation! Nation is heavily indebted to him for his contributions in enhancing our defence capabilities.— Pervez Khattak (@PervezKhattakPK) October 10, 2021
टेलीविजन पर प्रसारित एक संदेश में डॉ खान ने ईरान, उत्तर कोरिया और लीबिया को परमाणु तकनीक बेचने की बात को स्वीकार भी किया था।
हालांकि बाद वो इससे मुकर गए थे। 2008 में डॉ खान ने ब्रिटिश अखबार द गार्डियन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन पर राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दबाव था, इसीलिए बेचने की बात कही थी।
उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने अपने मन से नहीं कहा था बल्कि उन पर दबाव था। इस इंटरव्यू में उन्होंने परमाणु प्रसार के मामले में इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी से जाँच में सहयोग करने से भी इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें : लम्बी पूछताछ के बाद लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : तिकुनिया में होगा किसानों का बड़ा आंदोलन
यह भी पढ़ें : यूपी में किसकी बनेगी सरकार, जानिए क्या कहता है यह सर्वे?
डॉ कदीर खान ने कहा था, ”मैं उनसे क्यों बात करूंगा? मैं इसे लेकर बाध्य नहीं हूँ। परमाणु अप्रसार संधि पर हमने हस्ताक्षर नहीं किया है। मैंने किसी अंतरराष्ट्रीय काननू का उल्लंघन नहीं किया है।”
डॉ कदीर खान ने पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन से कहा था, ”मैं बहुत निराश हूँ। न तो प्रधानमंत्री इमरान खान और न ही उनकी कैबिनेट के किसी सदस्य ने मेरी सेहत के बारे में पूछताछ की।”