जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस एपिसोड को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.इस टिप्पणी पर इलाहाबादिया की काफी आलोचना हुई.
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.कंचन गुप्ता ने कहा कि ऐसा भारत सरकार के आदेश के बाद किया गया है.रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में एक प्रतिभागी के माता पिता के निजी संबंधों पर सवाल किया था.
इस पर जब उनकी आलोचना होने लगी थी उन्होंने माफ़ी भी मांगी थी. रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, “मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा. मैं बस सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं.”
AICWA ने अमित शाह को लिखा पत्र
गृह मंत्री अमित शाह और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने लेटर में इंडियाज गॉट लेटेंट के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी डिमांड की है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएश ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर ब्रॉडकास्ट किए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट की कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें-प्रॉमिस डे 1 फरवरी को क्यों मनाया जाता है, और इसका इतिहास क्या है, जानिए
AICWA ने पत्र में लिखा है- समय रैना के होस्ट और रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी और दूसरे लोगों के जज किए गए इस शो ने बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करके सभी नैतिक सीमाओं को पार कर लिया है. जिसमें पेरेंट्स और फैमिली वैल्यूज के खिलाफ कमेंट्स भी शामिल हैं, जो किसी भी सभ्य समाज में बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता.