जुबिली न्यूज डेस्क
भीषण गर्मी और लू के बीच यूपी के बलिया जिला अस्पताल में मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। अस्पताल में शनिवार की देर रात सोमावर सुबह तक पांच मौतें हुई हैं। मौत की वजह साफ नहीं है, लेकिन लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
जिला अस्पताल की मौतों के अलावा चार अन्य की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, 10 से 18 जून के बीच बलिया जिला अस्पताल में 124 लोगों की मौत हो गई। इससे शासन स्तर पर हड़कंप मचा है। लखनऊ से तीन सदस्यीय जांच टीम भी भेजी गई है। इस बीच अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है।
स्वास्थ्य महकमे ने मौत से संबंधित आंकड़े छिपाने शुरू कर दिए हैं। रविवार दोपहर के बाद मौत के आधिकारिक आंकड़े नहीं दिए गए। कहा जा रहा है कि जांच टीम मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही सच सामने आएगा। इधर, जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने के साथ तमाम समस्याएं खड़ी हो गई हैं। गम्भीर मरीजों को निजी वाहनों से लेकर पहुंच रहे परिजन स्ट्रेचर न मिलने पर मरीजों को गोद या हाथों से टांग कर इमरजेंसी कक्ष में पहुंच रहे हैं।
जिला अस्पताल में पानी का संकट
कर्मचारियों की कमी के कारण वार्डों से स्ट्रेचर वापस नहीं आ रहे हैं। रविवार की सुबह अचानक पानी की सप्लाई बंद होने से खलबली मच गई। मरीज व तीमरदार पीने का पानी के लिए भटकने लगे। सबसे ज्यादा परेशानी नित्यक्रिया को लेकर हो गई। अस्पताल प्रशासन ने आनक फानक में पानी का टैंकर मंगाकर लगवाया। मरीजों की भीड़ बढ़ने व स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या कम होने से तमाम परेशानियों का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें-लोकसभा टिकट फाइनल करने में जुटी सपा, ये सीटे ‘मुलायम परिवार’ के लिए तय