न्यूज़ डेस्क।
बीसीसीआई के सीओए ने बीसीए के साथ साथ बीसीसीआई के सभी मान्यता प्राप्त राज्य क्रिकेट संघो को मेल भेज कर अगामी 05 अगस्त तक माननीय सुप्रीम कोर्ट के 09 अगस्त 18 आदेश से मंजुर बीसीसीआई के संविधान के अनुसार अपने अपने राज्य क्रिकेट संघो का संबिधान अनुमोदन कर तथा कोर्ट के आदेश के आलोक मे अपने अपने राज्य क्रिकेट संघो मे चुनाव पदाधिकारी नियुक्त कर बीसीसीआई को सुचित कर दे, अन्यथा 22 अक्टूबर 19 के बीसीसीआई मे होने वाले चुनाव मे भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा।
सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गठित सीओए को पत्र भेज कर कहा है कि बीसीए के वर्तमान सचिव एवं अध्यक्ष गोपाल वोहरा वाली बिहार क्रिकेट एसोसियेसन का निबंधन आज तक बिहार सरकार के निबंधन विभाग मे निबंधनीत संस्था नही है, ऐसे परिस्थिति मे गलत पेपर दे कर वर्तमान बीसीए ने बीसीसीआई से पिछले 2 सालो से नकली मान्यता प्राप्त संस्था बना हुआ है। अविलम्ब सीओए प्रमुख इसकी जॉच करा दे, जॉच पुरी होने तक बिहार क्रिकेट संचालन के लिए बीसीसीआई एक ऐडहोक कमिटी बना दे।
बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के पदाधिकारीयों के उपर बीसीए के दो दो पूर्व लोकपाल, वर्तमान चुनाव अधिकारी ने भी अपने अपने रिपोर्ट से बीसीसीआई को सूचित कर दिया था। आदित्य वर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान हलात मे बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के पदाधिकारियों का बना रहना माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना रोजाना हो रहा है।