Monday - 28 October 2024 - 8:09 AM

‘संविधान मुझे मीट खाने की अनुमति देता है’

जुबिली न्यूज डेस्क

दक्षिण दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों पर पाबंदी को लेकर मेयर के पत्र से विवाद खड़ा हो गया है।

वहीं एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि मेयर का औपचारिक आदेश नहीं मिला है। इस विवाद के बीच, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की दुकानों पर लगी पाबंदी पर आपत्ति जताई है।

मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा है- मैं दक्षिण दिल्ली में रहती हूं। संविधान मुझे इसकी अनुमति देता है कि जब मुझे पसंद हो, मैं मीट खा सकती हूं। दुकानदारों को भी अपना व्यापार चलाने की आजादी है।

दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने नवरात्रि  के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है और कहा है कि इसका सख़्ती से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें :  अब शहाबुद्दीन के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

यह भी पढ़ें :  ‘अल्लाहु अकबर’ कहने वाली मुस्कान की तारीफ में अलकायदा चीफ ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  चीन में डरावने हुए कोरोना के आंकड़े

मेयर ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें खुली रहने से हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं। पूर्वी दिल्ली के मेयर ने भी ऐसी ही अपील की है।

उन्होंने कहा है कि वे मांस विक्रेताओं से अपील करते हैं कि लोगों की भावनाओं का ख़्याल रखते हुए वे अपनी दुकान बंद रखें।

मेयर की अपील के बाद इसको लेकर विवाद शुरु हो गया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर लिखा है- रमजान के दौरान हम सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच कुछ नहीं खाते। मुझे लगता है कि ये भी सही ही होगा अगर हम हर ग़ैर मुसलमानों और पर्यटकों के लिए सार्वजनिक रूप से खाने को प्रतिबंधित कर दें, खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में। अगर दक्षिण दिल्ली के लिए बहुसंख्यकवाद ठीक है, तो ये जम्मू-कश्मीर के लिए भी ठीक होना चाहिए।

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने ट्वीट किया है- उन्हें दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकानों से समस्या है, लेकिन वे पूर्वोत्तर और गोवा में अच्छी बीफ का वादा करते हैं। पाखंड का नाम बीजेपी है।

यह भी पढ़ें :  …तो सच में मोदी सरकार का यह बिल ‘मानवता के साथ क्रूर मजाक’ है? 

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर क्या कांग्रेस नेता बनने जा रहे हैं ?

यह भी पढ़ें :  फेसबुक के चलते घरेलू पचड़े में फंसे मोदी सरकार के ये मंत्री, जानिए मामला 

वहीं वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने लिखा है- उपवास रखने वाला एक हिंदू होने के नाते मैं नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने के दक्षिण दिल्ली के मेयर के फैसले का विरोध करता हूं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com