जुबिली न्यूज डेस्क
पति-पत्नी का रिश्ता जब खराब हो जाए तो टूटते देर नहीं लगती। पर कभी-कभी ये रिश्ता इतना खतरनाक मोड़ पर पहुंच जाता है जिसका अंजाम खौफनाक हो जाता है। ऐसा ही कुछ यूपी में देखने को मिला जहां एक पत्नी अपने ही पति को मारने के लिए सुपारी दे देती है।
प्रयागराज जिले के गंगापार झूंसी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का पति से विवाद हो गया। जिसके बाद उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच दी। प्रेमी ने इसके लिए दो लाख रुपए की सुपारी दे दी, ताकि प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाया जा सके। लेकिन वारदात को अंजाम सुपारी किलर देते उससे पहले ही लखनऊ एसटीएफ (STF) को भनक लग गई। उन्होंने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभी सुपारी किलर की तलाश हैं।
ऐसे बात एसटीएफ तक पहुंची
दरअसल, प्रयागराज के चर्चित वकील उमेश पाल हत्याकांड केस में एसटीएफ छानबीन कर रही थी। तभी सर्विलांस ट्रेस के दौरान उसे पता चला कि गाजियाबाद में नौकरी करने वाले सुनील सिंह की हत्या की सुपारी दी गई है। जिसके बाद छानबीन करके एसटीएफ ने पूरे मामले का खुलासा किया और वक्त रहते सुनील सिंह की जान बच गई।
क्या है पूरी कहानी
सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कटसारी गांव निवासी सुनील सिंह गाजियाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है। जबकि फैमिली झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया में रहता है। सुनील की पत्नी कविता सिंह का अफेयर नोएडा में जॉब करने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर सुरेंद्र के साथ चल रहा था। दोनों का प्यार लॉकडाउन के दौरान पनपा। दरअसल, वो लॉकडाउन के दौरान वर्कफ्रॉम हो कर रहा था।
ये भी पढ़ें-यूपी में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले, जानें- किसे कहां मिली तैनाती
वो अपने घर झूंसी 15 गंगोत्री नगर, हवेलिया में रहकर काम कर रहा था। यहीं पर उसकी मुलाकात 2 साल पहले कविता से हुई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। हैरानी की बात यह थी कि दोनों पहले से शादीशुदा थे। कविता की जहां सुनील से शादी हुई थी वहीं, सुरेंद्र की दिव्या सिंह से। जब पत्नी के अफेयर की बात सुनील को पता चली तो वो विरोध करने लगा।
पुलिस ने प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार
जिसके बाद कविता सिंह के कहने पर सुरेंद्र सिंह ने सुनील कुमार सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने उसे मारने के लिए तीन लोगों को दो लाख की सुपारी दी। लेकिन वक्त रहते सुनील की जान एसटीएफ ने बचा ली। उन्होंने कविता और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सुपारी किलर्स को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें-जानें क्यों बढ़ रहा वीकेंड मैरिज का ट्रेंड, लोगों को आ रही ये वाली फीलिंग