जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार में राजनीतिक दल जहाँ अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार करने में रात-दिन एक किये हुए हैं वहीं चुनाव से ठीक पहले मुंगेर जिले में हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने चार हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुंगेर में लगातार छापेमारी कर रही है. अवैध असलहे तैयार करने के मामले में मुंगेर बिहार में पहले नम्बर पर है.
कुछ दिन पहले भी बिहार पुलिस ने एक गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी संख्या में असलहे बरामद किये थे.
मुंगेर की एसपी लिपि सिंह के मुताबिक़ असलहों के साथ पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड है. पुलिस ने इस छापेमारी में 7.65 एमएम की पांच पिस्टल और 50 कारतूस, .315 बोर की छह गोलियां, छह राउंड वाला एक रिवाल्वर और छह कट्टे बरामद किये हैं. मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में बदमाश को एक रिवाल्वर और सात कारतूस के साथ पकड़ा गया है. पकडे गए बदमाशों पर लूट, डकैती और अपहरण जैसे मामलों के मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : हाथरस काण्ड से सरकार की इतनी किरकिरी के बावजूद नहीं चेती हरदोई पुलिस
यह भी पढ़ें : एमपी उपचुनाव : हाईकोर्ट ने बढ़ा दीं राजनीतिक दलों की धड़कनें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाएगा बीजेपी का यह मित्र
असलहों के साथ पकड़ा गया सिंकू पाठक लूट और डकैती के आलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी का अपहरण भी कर चुका है. उसके खिलाफ बेगुसराय, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में भी कई मुक़दमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ पेट्रोल पम्प लूट का भी मुकदमा दर्ज है.