जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ के नेतृत्व में सरकार गठित हो जाने के बाद पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ को दोषमुक्त किये जाने पर विचार चल रहा है. भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें स्वदेश लौटने पर गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन उनकी सज़ा को रद्द या सस्पेंड करने का अधिकार सरकार के पास भी है. सरकार बन ही गई है लिहाज़ा उन्हें दोषमुक्त करना भी आसान हो गया है. सरकार के निर्देश पर उनका नया पासपोर्ट भी बना दिया गया है जिसकी वैधता दस साल है.
बताया जाता है कि स्वदेश वापसी के बाद नवाज़ शरीफ अदालत में नए सिरे से याचिका दाखिल करेंगे. अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद वह इलाज के लिए नवम्बर 2019 में चार हफ्ते के लिए लन्दन गए थे लेकिन फिर वहां से वापस नहीं लौटे. नवाज़ शरीफ पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं. उनके खिलाफ इमरान खान की सरकार ने भ्रष्टाचार के कई मामले दायर किये थे. 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नवाज़ शरीफ को सत्ता छोड़नी पड़ी थी. शरीफ ने खुद को दोषी ठहराए जाने को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन क्योंकि वह लंदन में थे इसलिए उस याचिका पर सुनवाई ही नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान : इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ा
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: शहबाज शरीफ बोले- हम न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करेंगे
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: इमरान खान ने लोकतंत्र का गला घोंटा- शहबाज शरीफ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर