Saturday - 26 October 2024 - 12:24 AM

बिहार NDA में सीटों पर बनी सहमति, जानें किसे कितनी सीट मिली

जुबिली न्यूज डेस्क 

एनडीए में बिहार की सीटों को लेकर सहमति बन गई है. बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ जेडीयू से संजय झा, एलजेपी (आर) से राजू तिवारी सीट बंटवारे का ऐलान कर रहे हैं. राज्य में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू 16 सीटों पर मैदान में उतरेगी जबकि चिराग पासवान रालोसपा 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLJD एक सीट पर और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हम पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव 

बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे. बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को राज्य में चुनाव होंगे. परिणाम की घोषणा चार जून को मतगणना के साथ होगी. राज्य की अगिआंव (भोजपुर) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव एक जून को होगा.

ये भी पढ़ें-Electoral Bond को लेकर मायावती ने किया ट्वीट, बताया बसपा को क्यों नहीं मिला एक भी रुपया?

राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा शामिल हैं, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा. तीसरे चरण में सात मई को झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा.

चुनाव आयोग के अनुसार 20 मई को पांचवें चरण के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीटों पर, वहीं 25 मई को छठे चरण के तहत वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा. इनके अलावा नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान सातवें चरण में एक जून को होगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com