जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी। हालांकि कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस ने इसे अंतिम संस्कार के वक्त डीजे बजाने जैसा बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने नए संसद भवन की आधारशिला रखने पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कहा कि ‘अंग्रेजों का बनाया मौजूदा संसद भवन मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित चौसठ योगिनी मंदिर जैसा दिखता है, लेकिन नए ‘आत्मनिर्भर’ संसद भवन का प्रारूप वॉशिंगटन डीसी स्थित पेंटागन से मिलता-जुलता है।
रमेश ने पुराने संसद भवन और नए संसद भवन की डिजाइन के साथ-साथ चौसठ योगिनी मंदिर और पेंटागन की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Well, the existing Parliament building built by the Brits bears a remarkable similarity to the Chausath Yogini Temple in Morena in Madhya Pradesh, while the new ‘atmanirbhar’ Parliament building bears an eerie likeness to the Pentagon in Washington DC. pic.twitter.com/Hy2u6fzlms
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 10, 2020
कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी द्वारा आज करोड़ों रुपये की लागत से नए संसद की आधारशिला रखे जाने पर निशाना साधा। पार्टी नेता जयवीर शेरगिल ने इसे अंतिम संस्कार के वक्त डीजे बजाने जैसा बताते हुए कहा कि यह #Farmers से रोटी छीनने के बाद केक की दुकान खोलने’ जैसा है।
जयवीर शेरगिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई इमारत की आधारशिला रखने का निर्णय हृदयहीन, संवेदनहीन और बेशर्मी से भरा है।
यह भी पढ़ें : बहुत जल्दी आपका वोटर आईडी भी होगा डिजीटल
यह भी पढ़ें : कोरोना से उबरे तो फिर लग गई कोविड इकाई में ड्यूटी, किया आमरण अनशन का एलान
यह भी पढ़ें : साइबर अटैक में चोरी हो गया ह्यूमन ट्रायल का रिकार्ड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
खास कर ऐसे समय में जब देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। भाजपा लोगों को राहत देने के बजाय फालतू जुलूस निकाल रही है। जयवीर शेरगिल यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि सरकार का ये कदम अंतिम संस्कार के वक्त डीजे बजाने के बराबर है।
एक तरफ, काले कृषि कानूनों के माध्यम से भाजपा ने किसानों की आजीविका पर बुलडोजर चला दिया, दूसरी तरफ वह जनता का पैसा भवन निर्माण पर खर्च कर रही है, जिसकी जरूरत नहीं थी, लेकिन वो ऐसा कर रही है अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “नई इमारत की आधारशिला रखने का निर्णय हृदयहीन, संवेदनहीन और बेशर्मी से भरा है। खास कर ऐसे समय में जब देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। भाजपा लोगों को राहत देने के बजाय फालतू जुलूस निकाल रही है।
उन्होंने कहा,कि सरकार का ये कदम अंतिम संस्कार के वक्त डीजे बजाने के बराबर है। एक तरफ, काले कृषि कानूनों के माध्यम से भाजपा ने किसानों की आजीविका पर बुलडोजर चला दिया, दूसरी तरफ वह जनता का पैसा भवन निर्माण पर खर्च कर रही है, जिसकी जरूरत नहीं थी, लेकिन वो ऐसा कर रही है अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मा. मोदी जी, संसद पत्थर से बनी इमारत नही, संसद प्रजातंत्र है, संसद संविधान की मर्यादाओं को मानना है, संसद आर्थिक और सामाजिक समानता है, संसद देश का भाईचारा और सद्भाव है, संसद 130 करोड़ भारतीयों की आशा है। ज़रूर सोचिए, इन सब को रौंद कर बनाई गई नई संसद की इमारत कैसी होगी?