पॉलिटिकल डेस्क
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान होते ही राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 58 साल बाद गुजरात में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक करेगी।
मोदी के गढ़ में CWC की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के बड़े दिग्गज शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।
प्रियंका भी बैठक में लेंगी हिस्सा
राहुल गांधी की अगुवाई में होने वाली इस वर्किंग कमेटी की बैठक में कई राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास हो सकते हैं। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है। यही वजह है कि कांग्रेस बीजेपी को उन्हीं के गढ़ में घेरने में जुटी है। ये राष्ट्रीय लेवल की पहली ऐसी बैठक होगी, जिसमें प्रियंका गांधी बतौर महासचिव शामिल होंगी।
ये भी पढ़े: http://राहुल ने किया सेल्फ गोल!
साथ ही राहुल और प्रियंका की मौजूदगी में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। खबरों की माने तो हार्दिक जामनगर से लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हुए पाटीदार आंदोलन के बाद से ही हार्दिक राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बने हैं।
To give shape to my intentions to serve society & country, I have decided to join Indian National Congress on 12th March in presence of Shri Rahul Gandhi & other senior leaders.
— Hardik Patel (@HardikPatel_) March 10, 2019
बताते चले कि कांग्रेस की ये बैठक पहले 27 फरवरी को होनी थी, लेकिन बालाकोट में हुए एयरस्ट्राइक के कारण और उसके बाद हुए तनाव के कारण ये टल गई थी। इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी, जिसके बाद बैठक शुरू होगी। दोपहर करीब तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक को संबोधित करेंगे।