Thursday - 26 December 2024 - 9:37 PM

मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस 26 जनवरी से शुरू करेगी ‘संविधान बचाओ पद यात्रा’

कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस की बैठक हुई। इस अहम बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जबकि मोदी सरकार की नीतियों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच बातचीत हुई और सरकार की नाकामी को उजागर किया जाये, इसको लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान दो अहम प्रस्ताव को पेश किया गया। पहला महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव। उन्होंने बताया कि कांग्रेस 2025 में संगठनात्मक सुधार कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके तहत हर स्तर पर नेताओं की क्षमता की गहन जांच की जाएगी।

इसके अलावा 26 जनवरी 2025 से एक साल चलने वाली ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू की जाएगीजयराम रमेश ने कहा, कल बेलगावी में हम ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली आयोजित करेंगे।  फिर इसे आगे तक ले जाएंगे। इसके बाद एक साल के लिए ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ निकालेंगे। इसके तहत हर राज्य के गांव-गांव से शहर शहर तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इसमें संविधान, आर्थिक व्यवस्था, लोकतंत्र, इलेक्शन कमीशन, अडानी समेत सभी मुद्दे उठाए जाएंगे।

कांग्रेस पार्टी ने 26 जनवरी 2025 से ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू करने की घोषणा की है। यह यात्रा एक वर्ष तक चलेगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता गांव-गांव, कस्बा-कस्बा और शहर-शहर में पदयात्रा करेंगे।

इस पहल का उद्देश्य संविधान, लोकतंत्र, आर्थिक व्यवस्था, चुनाव आयोग की स्वतंत्रता, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनजागरण करना है।

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता के बाद यह नई यात्रा पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान भी चलाया जाएगा, जो महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव आंबेडकर के

विचारों को प्रोत्साहित करेगा। इस यात्रा के दौरान, कांग्रेस पार्टी विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जनता के साथ संवाद करेगी, जिसमें संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती, और सामाजिक न्याय प्रमुख हैं।

यह पहल आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति का हिस्सा है, जिससे वह जनता के बीच अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com