Tuesday - 29 October 2024 - 10:31 AM

प्रियंका के नेतृत्व में यूपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी कांग्रेस

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ. सत्ता से लम्बे समय की दूरी के बावजूद कांग्रेस ने पिछले कुछ समय में आम लोगों के अधिकारों को लेकर संघर्ष का जो रास्ता चुना है उसका असर अब नज़र आने लगा है. बीते कई साल से हाशिये पर पड़ी कांग्रेस ने अचानक से अराजकता, भ्रष्टाचार और लगातार हो रही हत्याओं के साथ-साथ जनता के सवालों के जवाब सरकार से मांगने शुरू किये तो वह देखते ही देखते प्रमुख विपक्ष के रूप में सामने आ खड़ी हुई.

कांग्रेस महासचिव विश्वविजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस के सवालों से बीजेपी और उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों ही प्रियंका से डरे हुए हैं. प्रियंका गांधी के नेतृत्व मं कांग्रेस ने आम आदमी के सवाल को इतनी शिद्दत से उठाया है कि सरकार बौखला गई है. इसी बौखलाहट का नतीजा है कि कांग्रेस कार्यकताओं को जेल भेजा जा रहा है. प्रियंका गांधी से बंगला खाली कराया जा रहा है.

उनका कहना है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अराजकता के खिलाफ सड़कों पर उतरी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्भा जाना पड़ा. कांग्रेस ने सवाल उठाये तो चिन्मयानन्द को जेल जाना पड़ा.

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के संरक्षण में अपराध हो रहे हैं. विभिन्न मुकदमों में वांछित मंत्रियों के साथ दिख रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ अस्पताल में रेप की कोशिश की गई. प्रयागराज में पांच ब्राह्मणों की हत्या कर दी गई.

विश्वविजय सिंह से जब यह पूछा गया कि अमेठी राहुल गांधी का घर कही जाती है वहां की दो महिलाओं को लोक भवन के सामने आत्मदाह को मजबूर होना पड़ा, एक महिला की मौत हो गई. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने क्या किया? तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लगातार उठा रही है. राहुल गांधी वहां के सांसद रहें या नहीं रहें लेकिन अमेठी गांधी परिवार का घर है. अमेठी हमारी श्रद्धा का केन्द्र है. हम वहां राजनीति करने नहीं जाते. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर रहेगी और सरकार को मजबूर कर देगी कि वह आत्मदाह जैसा कदम उठाने वाली महिलाओं को इन्साफ दे और दोषियों को जेल भेजे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को दैनिक आवश्यकता की चीज़ों को दिलाने के लिए भी संघर्ष कर रही है और विद्यार्थी, किसानों, मजदूरों के सवालों पर भी संघर्ष कर रही है.

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का नया पता

यह भी पढ़ें : असम बाढ़: प्रियंका गांधी बोलीं- प्रभावित लोगों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तत्पर

यह भी पढ़ें : प्रियंका ने बताया यूपी में कैसे बढ़ रहा है कोरोना, कहा- सरकार के पास नहीं कोई जवाब

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ती रफ्तार के बीच क्या बोले राहुल-प्रियंका

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विपक्ष के लोग जब सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा उठाते थे तो सरकार डरा-धमका कर उन्हें चुप करा देती थी लेकिन प्रियंका गांधी के संघर्ष के सामने सरकार बैक फुट पर आ गई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का वादा है कि वह लखनऊ और उत्तर प्रदेश को भरपूर समय देंगी. जनता से जुड़े मुद्दों पर उनकी पैनी निगाह है. कांग्रेस का संघर्ष लगातार जरी रहेगा और यूपी की सरकार को हम उखाड़ फेंकेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com