जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं और महिलाओं में अपनी वैचारिक और सांगठनिक मजबूती के लिए व्यापक स्तर पर ग्राम, ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तरीय जन-संवाद अभियान चला रही हैं, जो “भारत जोड़ो यात्रा“ का विस्तार स्वरुप है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक मजबूती के लिए जनसंवाद अभियान चला रही है। पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रदेश प्रभारी हुड्डा ने कहा कि युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस किया जा रहा है।
हुड्डा पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम, राजनीतिक और सांस्कृतिक तौर पर भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार है। इसके तहत युवा मेले भी आयोजित होंगे।
ये भी पढ़ें-हार्दिक पंड्या उदयपुर में करेंगे शादी, वेलेंटाइन डे पर लेंगे नताशा संग फेरे
उन्होंने कहा कि अभियान के पहले चरण में प्रत्येक गांव में पार्टी नेता पदयात्रा कर घरों पर झंडा लगा रहे हैं। भ्रष्टाचार जुमला पार्टी नाम से जारी पत्र को लोगों में बांट रहे हैं। अभियान के समापन सत्र में बड़ी जनसभा भी होगी।
युवा मेला
दूसरे चरण में जिलास्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन और युवा मेला लगाकर कार्यकर्ताओं में वैचारिक ऊर्जा का संचार किया जाएगा। तीसरे चरण में कार्यकर्ता महासमागम और महामेला होगा। प्रत्येक राज्य में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में महिला मार्च भी निकाला जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद मिश्रा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
राज्यसभा सांसद ने बताया कि ‘महिला अधिकारों एवं महिला मुद्दों को लेकर प्रियंका गांधी और समूची कांग्रेस पार्टी पहले से ही संघर्षरत है. प्रत्येक राज्य में राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में महिला मार्च भी निकाला जाएगा और समापन रैली में उनके द्वारा “महिला घोषणा पत्र“ का विमोचन किया जाएगा.’ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि ‘अभियान में प्रत्येक गांव में एक बैठक अवश्य करने का लक्ष्य निर्धारित है.
ये भी पढ़ें-कौन है भूमि पेडणेकर का ये मिस्ट्री मैन, कैमरों के आगे बेखौफ किया KISS