जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की राजधानी के लिए ये साल काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस साल कई राज्यों में चुनाव होना है। इसके साथ अगले साल लोकसभा चुनाव भी होना है।
इस वजह से राज्यों में होना वाला चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और विपक्षी दल अपनी तैयारियों में लग गए है।
जहां एक ओर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी पीएम के चेहरे की तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो दूसरी विपक्ष के कई और नेता है जो अपने आपको बतौर पीएम उम्मीदवार से कम नहीं समझ रहे लेकिन अब कांग्रेस ने 2024 को लेकर साफ कर दिया है।
दरअसल नागालैंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों से बातचीत कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनावों में गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा।
मल्लिकार्जुन खडग़े का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है। रायपुर में कांग्रेस विपक्षी एकता के प्रति अपना रुख स्पष्ट कर सकती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया। उन्होंने भाजपा पर कर्नाटक, मणिपुर, गोवा और मध्य प्रदेश में विधायकों पर दबाव डालकर सरकार गिराने का आरोप लगाया।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से कांग्रेस को अब पहले से ज्यादा लोगों का समर्थन मिल रहा है। इतना ही नहीं बीजेपी को इस बात का एहसास है कि कांग्रेस अब पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। ऐसे में राहुल गांधी को रोकने के लिए बीजेपी एक अलग रणनीति पर काम कर रही है। इसके साथ इतना तो तय है कि कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम देने का दम-खम रखती हुई नजर आ रही है।