Monday - 28 October 2024 - 8:43 PM

किसानों के समर्थन में आज देशभर के राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस

जुबिली न्यूज डेस्क

किसानों के समर्थन में आज कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। कृङ्क्षष कानून के मसले पर मुखर रही कांग्रेस आज देशभर में राज्यपालों के आवास का घेराव करेगी।

कांग्रेस ने 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था। दिल्ली में इसकी अगुवाई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे। यह प्रदर्शन राज्यों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों में भी होगा। कांग्रेस लगातार कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रही है।

वहीं किसानों के आंदोलन को 50 से ज़्यादा दिन हो चुके हैं। सिंघु, टिकरी, ग़ाज़ीपुर और हरियाणा-राजस्थान के शाहजहांपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान भयंकर सर्दी के बीच भी धरने पर बैठे हुए हैं।

किसानों के लगातार बढ़ते जा रहे आंदोलन से निपट पाने में परेशान मोदी सरकार को विपक्ष के हमलों का भी सामना करना पड़ रहा  है। विपक्षी दलों में कांग्रेस विशेषकर कृषि क़ानूनों को लेकर खासी मुखर है। राहुल गांधी इस मसले पर पंजाब में ट्रैक्टर यात्रा निकालने से लेकर लगातार ट्वीट कर सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं।

एक बार फिर राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे। गुरूवार को मदुरै पहुंचे राहुल ने कहा कि वे किसानों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें :  फंस ही गए डोनाल्ड ट्रंप, निचले सदन में महाभियोग प्रस्ताव पास 

यह भी पढ़ें : प्रवासियों के लिए अच्छा देश नहीं है भारत

राहुल ने कुछ दिन पहले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें दो करोड़ हस्ताक्षर और एक ज्ञापन भी सौंपा था।

यह भी पढ़ें : दशकों बाद गणतंत्र दिवस में इस बार कोई नहीं होगा मुख्य अतिथि

यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था के लिए जो बाइडन क्या करने जा रहे हैं?

ज्ञापन में इन तीनों कृषि कानूनों को तुरंत निरस्त करने की मांग की गई थी और इन्हें किसान, कृषि और गरीब विरोधी बताया गया था। कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा था कि इन कृषि कानूनों को अध्यादेश के जरिये थोपा गया और यहां तक कि जानबूझकर देश की संसद को दरकिनार किया गया।

हरियाणा में बड़े पैमाने पर तैयारी

किसान आंदोलन से प्रभावित राज्य हरियाणा में भी कांग्रेस ने राजभवन घेराव की बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। हरियाणा में सरकार चला रही बीजेपी-जेजेपी के विधायकों में किसान आंदोलन के कारण खलबली है और उन्हें हर जगह किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजभवन घेराव के लिए जोरदार तैयारियां की हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।

कुमारी शैलजा का कहना है कि सरकार कृषि क़ानूनों को रद्द करने के बजाए बातचीत का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 60 से ज़्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। हुड्डा ने कहा कि इस कठिन वक्त में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद कर रही है।

पंजाब में तो कांग्रेस इन कृषि क़ानूनों को लेकर खासी मुखर है ही और किसानों के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रही है। पंजाब से कांग्रेस के कई सांसद पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर इन क़ानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 1953 के बाद पहली बार अमेरिका में दोषी महिला को मिला मृत्युदंड

यह भी पढ़ें :  बार- बार ये कैसी गलती कर रहा WHO

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com