न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार यानी आज कांग्रेस अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र दिल्ली के विकास के मुद्दे सहित कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में 600 यूनिट तक फ्री बिजली, पेंशन में बढ़ोतरी, अनधिकृत कॉलोनियों के नियमित करने में 7 ए की अड़चन दूर करने सहित कई अहम मुद्दे शामिल हो सकते है। इस घोषणा पत्र को जारी करने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
इसमें वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी पीसी चाको, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप सिंह नागरा सहित अन्य नेता होंगे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ नाम दिया। बीजेपी के इस घोषणा पत्र में गरीबों के लिए दो रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छा आटा और हर घर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया गया है।
इसके अलावा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की तर्ज पर पार्टी हर परिवार को स्वच्छ पेयजल भी देगी। साथ ही आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि को भी लागू करने का वादा किया है। रोजगार बढ़ाने के लिए पार्टी सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती करेगी।
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था इसमें आप ने बिजली-पानी को लेकर अपनी नीतियां और योजनाएं जारी रखने का एलान किया था। आप के घोषणा पत्र जारी करने के बाद से ही सियासत गर्म हो गई थी। पहले बीजेपी ने आप के घोषणा पत्र पर वार किया और उसके बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला किया था।